स्मृति पर निबंध
स्मृति एक मानसिक क्रिया
है, जो अर्जित अनुभव को आधार बनाती है और आवश्यकतानुसार इसका पुनरुत्पादन करती है। इसे एक आदर्श पुनरावृत्ति कहा गया है। स्मृतियाँ मानव अस्मिता का आधार कही जाती हैं और नैसर्गिक रूप से हमारी अभिव्यक्तियों का अंग बनती हैं। प्रस्तुत चयन में स्मृति को विषय बनाती कविताओं को शामिल किया गया है।
सेठ खेमराज श्रीकृष्णदास
बंबई के प्रसिद्ध व्यवसायी सेठ खेमराज श्रीकृष्णदास का गत 30 जुलाई की, 64 वर्ष की अवस्था में देहावसान हो गया। हिंदी और संस्कृत के धार्मिक ग्रंथों का प्रकाशन करके आपने अक्षय कीर्ति प्राप्त की। हिंदी भाषा-भाषी भी तो आपके सदैव उपकृत रहेंगे। आपके ही हिंदी-प्रेम
महावीर प्रसाद द्विवेदी
aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair
jis ke hote hue hote the zamāne mere