Font by Mehr Nastaliq Web

क़व्वाली का ‘हाँ-हाँ दुर्योधन बाँध मुझे’ मोमेंट

क़व्वाल उस्ताद फ़रीद अयाज़ और उस्ताद अबू मुहम्मद की एक शाम यूट्यूब पर क़ैद है। दूर शहर। घर की अंतरंग महफ़िल। हारमोनियम, ढोल और शागिर्द।

ख़ुसरो दिल्ली में अपने आँगन में सोए हैं। शब्द शताब्दियों से अब तक तैर रहे हैं। ख़ुसरो के प्रसिद्ध सूफ़ी कलाम ‘छाप तिलक’ को दोहराने की अनगिनत कोशिशें दुनियाभर के तमाम कलाकारों द्वारा आए दिन होती हैं। और तो और तमाम क़व्वालों ने इसे अपने-अपने बेहतरीन तरीक़ों से और भी ऊँचा उठाया है। संभवत: आपने भी यह कलाम ज़रूर कहीं-न-कहीं, कभी-न-कभी सुना भी होगा। लेकिन यहाँ जिसकी बात हो रही है, वह संगत कुछ अलग है और बेहद ख़ास है; वह शाम एक ख़ास शाम है। 

संगीत की महिमा में क़व्वाली दुनिया में छिपने के लिए सबसे सुरक्षित ठिकाना है। ऐसा वातावरण जहाँ जीवन-योजना को चकमा दिया जा सकता है। योगाभ्यास के दरमियान लोग शारीरिक गतिविधियाँ भले पुख्ता करें, पर कभी-कभी फेफड़ों में साँस भरने और छोड़ने के बीच सामंजस्य नहीं बना पाते। क़व्वाली इसी सामंजस्य की सबसे नायाब कोशिश है।

क़व्वाली आपको तरने का मौक़ा देती है। क़व्वाली आपको दुनियावी मायाजाल की क़ैद से बख़्श देती है—बशर्ते आप ख़ुद को पूर्ण रूप में न्यौछावर करने को तैयार हों। यह इसपर भी निर्भर करता है कि आप कितने संजीदा श्रोता हैं। आप क़व्वाली सुनते हुए ख़ुद को किस हद तक भूल सकते हैं। क़व्वाली में होते हुए जितना ख़ुद को भूलेंगे, उतना ख़ुद को पा लेंगे। 

‘छाप तिलक’ का 47 मिनट का एक वीडियो है। 26 मिनट 40 सेकंड से लेकर अगले एक मिनट इसमें जो होता है, वह मुर्दे को जगा सकता है। क्षणों का यह समुच्चय ख़ुदा से मुख़ातिब है। सफ़ेद कुर्ते की आस्तीनें मोड़े उस्ताद अबू मुहम्मद महफ़िल उठाते हैं। संगत के साथी पुरज़ोर साथ हैं। वह ताल झटकते हैं। ताली के बीच हवा को क़ायदे से साँचे में भरते हैं। बीच में एक झपकी हारमोनियम बजाते हैं—जैसे साँस लेना याद आ गया हो।
अबू मुहम्मद यहाँ वह बच्चा बन जाते हैं जो अपने गुरु को फ़ख़्र से बताता है कि—हाँ उसने गुरु का सिखाया अब सीख लिया है। क़व्वाली में अबू लीन होने की उस सीमा तक पहुँच जाते हैं जो बाँके बिहारी मंदिर में दर्शन के बाद नृत्य करती बुज़ुर्ग ग्रामीण महिला में दिखती है। वह अपनी ही लय में अपरिवर्तनीय निरंतरता के साथ फिरते दिखते हैं। मदमस्त, ख़ुश और लीन। अगर इंटरस्टेलर (Interstellar) फ़िल्म की तरह समय को भौतिक अवधारणा माना जाए तो वह समय भी आपको यहीं इसी महफ़िल में कहीं ठहरा हुआ बैठा मिल जाएगा।

एक मिनट का यह कालखंड रश्मिरथी का ‘हाँ-हाँ दुर्योधन बाँध मुझे’ मोमेंट जैसा महसूस होता है। यह ऊर्जा का अतिरेक है। इस ऊर्जा को महसूस करते हुए, इस क्षण का साक्षी और इसका हिस्सा हो जाना—एक अविस्मरणीय और अद्वितीय अनुभव है। संगीत का यह वेग रोमांच का उरूज है। यकीन मानिए आप उस क्षण होते भी हैं, और नहीं भी। आप कौन हैं, कैसे हैं, कहाँ हैं, क्या कर रहे हैं और आगे-पीछे कुछ भी महसूस नहीं होता। शायद बंधन ख़त्म होना ऐसा ही होता होगा! 

मिनटभर के उत्कर्ष के बाद अबू समाँ के आपातकालीन अवरोहण को नियंत्रित करते हैं और दुनिया में लौट आते हैं—शायद उन्हें भी मालूम है कि अनुनाद की स्थिति में उच्चतम आयाम पर कंपन के बाद पुल धराशायी भी हो सकते हैं।

आप यह क़व्वाली यहाँ देख-सुन सकते हैं : https://youtu.be/wuxSFZV51W8?t=1598

'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए

Incorrect email address

कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें

आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद

हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे

12 जून 2025

‘अब सनी देओल में वो बात नहीं रही’

12 जून 2025

‘अब सनी देओल में वो बात नहीं रही’

‘बॉर्डर 2’ का विचार सुनते ही जो सबसे पहला दृश्य मन में कौंधा, वह बालकनी में खड़े होकर पिता का कहना था—‘अब सनी देओल में वो बात नहीं रही।’ इस वाक्य में सिर्फ़ एक अभिनेता का अवसान नहीं था, एक पूरे युग क

29 जून 2025

‘बिंदुघाटी’ पढ़ते तो पूछते न फिरते : कौन, क्यों, कहाँ?

29 जून 2025

‘बिंदुघाटी’ पढ़ते तो पूछते न फिरते : कौन, क्यों, कहाँ?

• उस लड़की की छवि हमेशा के लिए स्टीफ़न की आत्मा में बस गई, और फिर उस आनंद में डूबा हुआ पवित्र मौन किसी भी शब्द से नहीं टूटा...  आप सोच रहे होंगे कि यहाँ किसी आशिक़ की किसी माशूक़ के लिए मक़बूलियत की बा

14 जून 2025

बेवफ़ा सोनम बनी क़ातिल!

14 जून 2025

बेवफ़ा सोनम बनी क़ातिल!

‘बेवफ़ा सोनम बनी क़ातिल’—यह नब्बे के दशक में किसी पल्प साहित्य के बेस्टसेलर का शीर्षक हो सकता था। रेलवे स्टेशन के बुक स्टाल्स से लेकर ‘सरस सलिल’ के कॉलमों में इसकी धूम मची होती। इसका प्रीक्वल और सीक्वल

10 जून 2025

‘जब सोशल मीडिया नहीं था, हिंदी कविता अधिक ब्राह्मण थी’

10 जून 2025

‘जब सोशल मीडिया नहीं था, हिंदी कविता अधिक ब्राह्मण थी’

वर्ष 2018 में ‘सदानीरा’ पर आपकी कविता-पंक्ति पढ़ी थी—‘यह कवियों के काम पर लौटने का समय है’। इस बीच आप फ़्रांस से लौटकर आ गए। इस लौटने में काम पर कितना लौटे आप?  2018 में जब यह कविता-पंक्ति संभव हुई

20 जून 2025

8/4 बैंक रोड, इलाहाबाद : फ़िराक़-परस्तों का तीर्थ

20 जून 2025

8/4 बैंक रोड, इलाहाबाद : फ़िराक़-परस्तों का तीर्थ

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एम.ए. में पढ़ने वाले एक विद्यार्थी मेरे मित्र बन गए। मैं उनसे उम्र में छोटा था, लेकिन काव्य हमारे मध्य की सारी सीमाओं पर हावी था। हमारी अच्छी दोस्ती हो गई। उनका नाम वीरेंद्र

बेला लेटेस्ट

हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली

रजिस्टर कीजिए