हिन्दवी उत्सव : 27 जुलाई को बँधेगा समाँ
हिन्दवी डेस्क
20 जुलाई 2025

प्रिय हिंदी-प्रेमियो,
हम आपको सहर्ष यह सूचित कर रहे हैं कि ‘रेख़्ता फ़ाउंडेशन’ का उपक्रम ‘हिन्दवी’—हिंदी-साहित्य-संस्कृति-कला-संसार को समर्पित अपने वार्षिकोत्सव—‘हिन्दवी उत्सव’ के पाँचवें संस्करण का आयोजन करने जा रहा है। यह आयोजन 27 जुलाई 2025, रविवार को नई दिल्ली के सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम में होने जा रहा है।
‘हिन्दवी उत्सव' में इस बार हिंदी भाषा, साहित्य, सिनेमा, संगीत और न्यू मीडिया की विविधताएँ एक साथ नज़र आएँगी। ‘हिन्दवी उत्सव’ ने अपने गत संस्करणों में सौंदर्य, सुरुचि, गाम्भीर्य, वैविध्य, और गरिमा के मानक स्थापित किए हैं। आप सबकी भरपूर उपस्थिति से ही यह सब संभव हुआ है।
'हिन्दवी उत्सव' में हिंदी की हस्तियों को हमने हिंदी-प्रेमियों की जीवंत उपस्थिति में रचना-प्रस्तुति और अपने विचार रखने के लिए सतत आमंत्रित किया है। यह आयोजन प्रतिवर्ष ‘हिन्दवी’ के लोकार्पण-दिवस यानी प्रेमचंद-जयंती के आस-पास आयोजित होता है।
‘रेख़्ता फ़ाउंडेशन’ के उपक्रम—‘हिन्दवी’ का लक्ष्य है कि ‘हिन्दवी उत्सव’ के माध्यम से हिंदी-भाषा-संस्कृति-कला-संसार में उपस्थित विधाओं और समकालीन नवाचार को भाषा-कला-संस्कृति-प्रेमियों तक सुंदर-सरल-सुगम रूप में पहुँचाया जाए, ताकि इससे नई पीढ़ी का साहित्य-संस्कृति से परिचय प्रगाढ़ हो और उन्हें भाषा-कला से संबंधित विभिन्न आयामों को जानने का अवसर मिले।
‘हिन्दवी उत्सव’ के गत संस्करणों में हमने अत्यंत महत्त्वपूर्ण रचनाकारों-आलोचकों-कलाकारों को इस आयोजन से जोड़ा है—विश्वनाथ त्रिपाठी, नरेश सक्सेना, अशोक वाजपेयी, राधावल्लभ त्रिपाठी, राजेश जोशी, आलोकधन्वा, अरुण कमल, श्यौराज सिंह बेचैन, ओम थानवी, देवी प्रसाद मिश्र, गगन गिल, बद्री नारायण, कुमार अम्बुज, शुभा, सविता सिंह, अजंता देव, निर्मला पुतुल, रामाज्ञा शशिधर, हरिराम मीणा, यश मालवीय, सुधा सिंह, गरिमा श्रीवास्तव, रमाशंकर सिंह, विनीत कुमार, अणुशक्ति सिंह सरीखे साहित्यिक व्यक्तित्वों ने आयोजन को अपनी उपस्थिति से समृद्ध किया है। इस बार का 'हिन्दवी उत्सव' गत संस्करणों से कुछ अधिक विस्तृत और भव्य होने जा रहा है।
‘हिन्दवी उत्सव’ 2025—का शुभारंभ 27 जुलाई 2025, दुपहर 3:15 बजे मुख्य अतिथि शिक्षाविद् कृष्ण कुमार द्वारा किया जाएगा।
इस बार आयोजन में स्वागत-सत्र सहित कुल सात सत्र होंगे, जिनके लिए दो मंच तैयार किए गए हैं।
प्रेक्षागृह-2 के कार्यक्रम
शुभारंभ
3:15 PM से 4:00 PM
मुख्य अतिथि
कृष्ण कुमार
(शिक्षाविद्)
प्रथम सत्र
(4:15 PM से 5:15 PM)
विषय : जाएँ तो जाएँ कहाँ!
सदियों से जवाब ढूँढ़ते सवालों का सफ़र
सत्र के अतिथि-वक्ता :
मृदुला गर्ग (साहित्यकार)
अशोक कुमार पांडेय (लेखक)
संजीव कुमार (आलोचक)
संचालन : सर्वप्रिया सांगवान (पत्रकार)
यह सत्र साहित्य के उन अनुत्तरित प्रश्नों पर केंद्रित है, जिनके जवाब हम लगातार खोजते रहे हैं।
द्वितीय सत्र
(5:30 PM से 7:00 PM)
कविताई
अतिथि-कवि :
अशोक वाजपेयी
उदय प्रकाश
आर. चेतनक्रांति
ज्योति शोभा
पूनम वासम
संचालन : मानसी सिंह (कंटेंट क्रिएटर)
कविता-पाठ का सत्र ‘हिन्दवी उत्सव' का सबसे प्रतीक्षित-चर्चित सत्र है। ‘हिन्दवी उत्सव’ के प्रत्येक संस्करण की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, इस वर्ष भी हिंदी-प्रेमियों के लिए यह सत्र तैयार किया गया है।
तृतीय सत्र
(7:30 PM से 9:00 PM)
सुर-संध्या : ‘वाचिक’ समूह की संगीतमय कविता-प्रस्तुति
यह सत्र दर्शकों-श्रोताओं को संगीत और कविता के सहज मिलन का आनंद देगा।
~
प्रेक्षागृह-3 के कार्यक्रम
प्रथम सत्र
(4:15 PM से 5:30 PM)
हिन्दवी : ऑल इंडिया कैंपस कविता
(कविता-प्रतियोगिता)
विशेष उपस्थिति : स्वानंद किरकिरे (कवि-गीतकार-गायक)
संचालन : ख़ुशबू (शोधार्थी)
टॉप-10 प्रतिभागियों की सूची यहाँ देखिए : सूची
देश भर के विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों से चुने गए टॉप-10 प्रतिभागियों को इस सत्र में अपनी-अपनी कविता प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। प्रथम विजेता को 51,000 का पुरस्कार मिलेगा। विजेता का निर्णय पाठकों द्वारा की गई वोटिंग के ज़रिये किया जाएगा। वोटिंग-लाइंस 25 जुलाई 2025 रात्रि 12 बजे तक खुली हैं। वोट करने के लिए यहाँ देखिए : वोटिंग-लिंक
द्वितीय सत्र
(5:45 PM से 6:45 PM)
आवाज़ भी एक जगह है
(सुनने की संस्कृति वाया पॉडकास्ट)
अतिथि वक्ता :
स्मिता प्रकाश (संपादक-पत्रकार)
अतुल चौरसिया (संपादक-पत्रकार)
श्रद्धा शर्मा (संस्थापक,योरस्टोरी)
संचालन : अंजुम शर्मा (लेखक-पॉडकास्टर)
इसके अंतर्गत पॉडकास्ट की संस्कृति और उसकी समकालीनता पर विमर्श प्रस्तावित है। पॉडकास्ट की विधा ने हमारे सुनने के संदर्भों को कैसे प्रभावित किया है और आगे कितना करेगी—इस पर चर्चा के साथ-साथ यहाँ पॉडकास्ट-निर्माण, प्रसारण और उपभोग के विभिन्न पहलुओं पर बात करते हुए इसकी अतिव्याप्ति के प्रश्न को भी सामने रखा जाए, ऐसी हमारी आकांक्षा है।
तृतीय सत्र
(7:00 PM से 8:00 PM)
राहगीर-लाइव
गीतकार-गायक राहगीर के साथ एक सांगीतिक सफ़र
अंत में कुछ ज़रूरी बातें :
• आयोजन की तिथि : रविवार, 27 जुलाई 2025
• स्थान : सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली
• प्रवेश : पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर
• ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए
कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें
आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद
हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे
बेला पॉपुलर
सबसे ज़्यादा पढ़े और पसंद किए गए पोस्ट
07 अगस्त 2025
अंतिम शय्या पर रवींद्रनाथ
श्रावण-मास! बारिश की झरझर में मानो मन का रुदन मिला हो। शाल-पत्तों के बीच से टपक रही हैं—आकाश-अश्रुओं की बूँदें। उनका मन उदास है। शरीर धीरे-धीरे कमज़ोर होता जा रहा है। शांतिनिकेतन का शांत वातावरण अशांत
10 अगस्त 2025
क़ाहिरा का शहरज़ाद : नजीब महफ़ूज़
Husayn remarked ironically, “A nation whose most notable manifestations are tombs and corpses!” Pointing to one of the pyramids, he continued: “Look at all that wasted effort.” Kamal replied enthusi
08 अगस्त 2025
धड़क 2 : ‘यह पुराना कंटेंट है... अब ऐसा कहाँ होता है?’
यह वाक्य महज़ धड़क 2 के बारे में नहीं कहा जा रहा है। यह ज्योतिबा फुले, भीमराव आम्बेडकर, प्रेमचंद और ज़िंदगी के बारे में भी कहा जा रहा है। कितनी ही बार स्कूलों में, युवाओं के बीच में या फिर कह लें कि तथा
17 अगस्त 2025
बिंदुघाटी : ‘सून मंदिर मोर...’ यह टीस अर्थ-बाधा से ही निकलती है
• विद्यापति तमाम अलंकरणों से विभूषित होने के साथ ही, तमाम विवादों का विषय भी रहे हैं। उनका प्रभाव और प्रसार है ही इतना बड़ा कि अपने समय से लेकर आज तक वे कई कला-विधाओं के माध्यम से जनमानस के बीच रहे है
22 अगस्त 2025
वॉन गॉग ने कहा था : जानवरों का जीवन ही मेरा जीवन है
प्रिय भाई, मुझे एहसास है कि माता-पिता स्वाभाविक रूप से (सोच-समझकर न सही) मेरे बारे में क्या सोचते हैं। वे मुझे घर में रखने से भी झिझकते हैं, जैसे कि मैं कोई बेढब कुत्ता हूँ; जो उनके घर में गंदे पं