Font by Mehr Nastaliq Web

चिट्ठीरसा : कुछ परंपराओं का होना, जीवन का होना होता है

डाकिया आया है। चिट्ठी लाया है। ये शब्द अम्मा को चुभते थे। कहतीं चिट्ठीरसा आए हैं, बड़ी फुर्ती से उस दिन ओसारे से दुआर तक पहुँचतीं, जैसे कोई किसी अपने का इंतिज़ार करते माला जप रहा हो, और ईश्वर ने उसकी प्रार्थना सुन ली हो। 

अम्मा आश्वस्ति भरी साँस लेकर कहतीं, ‘‘देखा आज केकर सनेसा...’’

एक तेज़ आवाज़ आती, ‘‘कोनो सुनत अहे चाय पानी अबही तक नाही आई!’’

‘चिट्ठीरसा’ की ऐसी आवभगत करतीं अम्मा, जैसे वह उनका रिश्तेदार हो।

‘‘बेटवा भेनुसार से उठत होबा, केतना थक जात होबा। येहर से आवत घर भुला जिन करा, बिना चिठ्ठी के आइ जावा करा।’’ फिर बेना डुलाने लगतीं, ‘‘ई बिजिली नाम के अहे, बेना न होई तो गर्मी में जिऊ न बचई मनई के।’’ चिट्ठीरसा का पूरे घर-परिवार हाल चाल लेने के बाद, अम्मा पूछतीं, ‘‘अमेरिका से चिट्ठी आई होई...’’ फिर ऐसे ख़ुश होतीं, जैसे परदेस से कोई घर आ गया हो। वह ख़ुश होकर बतातीं, ‘‘एक हमर भइया (पापा) और एक ये दुइनो भइया (बड़े मामा, मँझले मामा) रिश्ता निभावई जानत हैं। बहिन राखी भेजेस, भईया तुरंत जवाब देहेस इहई तो असिल रिश्ता होई।’’ 

एक बार मेरी कोई चिट्ठी आई। उस रोज़ तो अम्मा ख़ुशी के मारे हँस-हँस के दुहरी हो गईं! वह जब ख़ूब हँसतीं, तो कोयल की के-के बचती... हम शैतान उन्हें चिढ़ाते तो ख़ूब गुस्सा होती थीं। वह बड़े ही गर्व से सबको कहतीं, ‘‘अर्चनवा के पढ़ई-लिखई के धवन ब, पढ़े ई।’’ 

अम्मा हर रिश्ते में जान डाल देतीं। वह हर रोज़ चिट्ठीरसा को ढूँढ़ती थीं। वह उसे साइकिल की घंटी से पहचानने लगी थीं, ‘‘पानी वानी धई दे, चिट्ठीरसा आवत अहें...’’

दूर से संदेश का आना—अम्मा के लिए व्यक्ति का आना हो जाता था।

वे जो मृत थे हमारे रिश्ते में, अम्मा के रहते वे कभी मृत नहीं हुए। वह रोज़ उनको याद करतीं और उनके गुण गिनवातीं...

संदेश मिलते ही दिन भर अम्मा के चेहरे पर आनंद छाया रहता। वह भावुक होकर गातीं, ‘‘मैं न लड़ी हो मोरा राम निकरी गए...’’

डाकिया शब्द की जगह, चिट्ठीरसा मैंने भी अपना लिया।

अम्मा उस रोज़ रस से ही तो सराबोर होती थीं, जिस रोज़ उनका ‘सनेस’ कोसों मील से उन तक पहुँचता था। चिट्ठी में उनका नाम आते ही ख़ूब देर तक आशीष देतीं, ‘‘भइया बना रहा, जिया निके रहा...’’ 

अम्मा हाथ जोड़े रखतीं—हरेक की सलामती की दुआ में।

अब अम्मा नहीं हैं...

चिट्ठीरसा बदल गए हैं; पर बिना चिट्ठी के भी चिट्ठीरसा आते हैं, अम्मा को याद करते हैं। अब भी वही आवभगत होती है उनकी, अब अम्मा की जगह माँ हैं। यह परंपरा चल रही है मेरे घर में, कुछ परंपराओं का होना—जीवन का होना होता है।

चिट्ठी में बसी हमारी परम सुंदरी अम्मा (दादी) अब भी चहकती हैं, ‘‘चिट्ठीरसा आए हैं, बहुत दूर से आए हैं। पानी लाओ, बिठाओ, पिलाओ, खिलाओ...’’

संबंधित विषय

'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए

Incorrect email address

कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें

आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद

हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे

12 जून 2025

‘अब सनी देओल में वो बात नहीं रही’

12 जून 2025

‘अब सनी देओल में वो बात नहीं रही’

‘बॉर्डर 2’ का विचार सुनते ही जो सबसे पहला दृश्य मन में कौंधा, वह बालकनी में खड़े होकर पिता का कहना था—‘अब सनी देओल में वो बात नहीं रही।’ इस वाक्य में सिर्फ़ एक अभिनेता का अवसान नहीं था, एक पूरे युग क

29 जून 2025

‘बिंदुघाटी’ पढ़ते तो पूछते न फिरते : कौन, क्यों, कहाँ?

29 जून 2025

‘बिंदुघाटी’ पढ़ते तो पूछते न फिरते : कौन, क्यों, कहाँ?

• उस लड़की की छवि हमेशा के लिए स्टीफ़न की आत्मा में बस गई, और फिर उस आनंद में डूबा हुआ पवित्र मौन किसी भी शब्द से नहीं टूटा...  आप सोच रहे होंगे कि यहाँ किसी आशिक़ की किसी माशूक़ के लिए मक़बूलियत की बा

14 जून 2025

बेवफ़ा सोनम बनी क़ातिल!

14 जून 2025

बेवफ़ा सोनम बनी क़ातिल!

‘बेवफ़ा सोनम बनी क़ातिल’—यह नब्बे के दशक में किसी पल्प साहित्य के बेस्टसेलर का शीर्षक हो सकता था। रेलवे स्टेशन के बुक स्टाल्स से लेकर ‘सरस सलिल’ के कॉलमों में इसकी धूम मची होती। इसका प्रीक्वल और सीक्वल

10 जून 2025

‘जब सोशल मीडिया नहीं था, हिंदी कविता अधिक ब्राह्मण थी’

10 जून 2025

‘जब सोशल मीडिया नहीं था, हिंदी कविता अधिक ब्राह्मण थी’

वर्ष 2018 में ‘सदानीरा’ पर आपकी कविता-पंक्ति पढ़ी थी—‘यह कवियों के काम पर लौटने का समय है’। इस बीच आप फ़्रांस से लौटकर आ गए। इस लौटने में काम पर कितना लौटे आप?  2018 में जब यह कविता-पंक्ति संभव हुई

20 जून 2025

8/4 बैंक रोड, इलाहाबाद : फ़िराक़-परस्तों का तीर्थ

20 जून 2025

8/4 बैंक रोड, इलाहाबाद : फ़िराक़-परस्तों का तीर्थ

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एम.ए. में पढ़ने वाले एक विद्यार्थी मेरे मित्र बन गए। मैं उनसे उम्र में छोटा था, लेकिन काव्य हमारे मध्य की सारी सीमाओं पर हावी था। हमारी अच्छी दोस्ती हो गई। उनका नाम वीरेंद्र

बेला लेटेस्ट

हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली

रजिस्टर कीजिए