नवगीत का सूरज डूब गया

माहेश्वर तिवारी [1939-2024]—एक भरा-पूरा नवगीत नेपथ्य में चला गया—अपनी कभी न ख़त्म होने वाली गूँज छोड़कर। एक किरन अकेली पर्वत पार चली गई। एक उनका होना, सचमुच क्या-क्या नहीं था! उन्हें रेत के स्वप्न आते थे और वह मछलियों की तरह नींद में छटपटाते थे। वह चिट्ठियाँ  भिजवाते थे—गाँव से। उनके पाँव धूप में जलते थे तो उन्हें घर की याद आती थी। वह गीत में पेंटिंग बनाते थे :

अगले घुटने मोड़े 
झाग उगलते घोड़े
जबड़ों में कसती वल्गाएँ हैं, मैं हूँ
आस-पास जंगली हवाएँ हैं, मैं हूँ

माहेश्वर जी अपने को चिट्ठी लिखते थे और कहते थे :

बहुत बहुत बहुत दिन हुए
अपने को ख़त लिखे हुए

बहुत शिद्दत से आज के दौर के रहनुमाओं से सवाल पूछते थे :

सुनो सभासद
हम केवल विलाप सुनते हैं
तुम कैसे सुनते हो अनहद
और यह भी कहते थे
आ जा आ जा राजा बाबू
सूखा-बाढ़-महामारी है
आकर इन्हें चबा जा बाबू
बेटी बहन लुगाई हाज़िर
इज़्ज़त पाई पाई हाज़िर
हम हैं नहीं बाँसुरी, हम हैं
बाजा, हमें बजा जा बाबू

गई ईद पर उन्होंने समस्त देशवासियों को त्योहार की मुबारकबाद दी थी और 5 अप्रैल को अपना यह मुक्तक फ़ेसबुक पर पोस्ट किया था :

कितनी सदियाँ गुज़र गईं लेकिन
सारी दुनिया सफ़र में है अब भी
धूप में तप रहा है वर्षों से
छाँव बूढ़े शजर में है अब भी

ये पंक्तियाँ बताती हैं कि वह दुनिया से जाते-जाते तक रचनाशील रहे।

आज सुबह-सुबह ही नवगीत का यह सूर्य अस्त हो गया। मन बहुत-बहुत भरा है।

संबंधित विषय

'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए

Incorrect email address

कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें

आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद

हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे

24 मार्च 2025

“असली पुरस्कार तो आप लोग हैं”

24 मार्च 2025

“असली पुरस्कार तो आप लोग हैं”

समादृत कवि-कथाकार विनोद कुमार शुक्ल 59वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किए गए हैं। ज्ञानपीठ पुरस्कार भारतीय साहित्य के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है। वर्ष 1961 में इस पुरस्कार की स्थापना ह

09 मार्च 2025

रविवासरीय : 3.0 : ‘चारों ओर अब फूल ही फूल हैं, क्या गिनते हो दाग़ों को...’

09 मार्च 2025

रविवासरीय : 3.0 : ‘चारों ओर अब फूल ही फूल हैं, क्या गिनते हो दाग़ों को...’

• इधर एक वक़्त बाद विनोद कुमार शुक्ल [विकुशु] की तरफ़ लौटना हुआ। उनकी कविताओं के नवीनतम संग्रह ‘केवल जड़ें हैं’ और उन पर एकाग्र वृत्तचित्र ‘चार फूल हैं और दुनिया है’ से गुज़रना हुआ। गुज़रकर फिर लौटना हुआ।

26 मार्च 2025

प्रेम, लेखन, परिवार, मोह की 'एक कहानी यह भी'

26 मार्च 2025

प्रेम, लेखन, परिवार, मोह की 'एक कहानी यह भी'

साल 2006 में प्रकाशित ‘एक कहानी यह भी’ मन्नू भंडारी की प्रसिद्ध आत्मकथा है, लेकिन मन्नू भंडारी इसे आत्मकथा नहीं मानती थीं। वह अपनी आत्मकथा के स्पष्टीकरण में स्पष्ट तौर पर लिखती हैं—‘‘यह मेरी आत्मकथा

19 मार्च 2025

व्यंग्य : अश्लील है समय! समय है अश्लील!

19 मार्च 2025

व्यंग्य : अश्लील है समय! समय है अश्लील!

कुछ रोज़ पूर्व एक सज्जन व्यक्ति को मैंने कहते सुना, “रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना अश्लील हैं, क्योंकि वे दोनों अगम्यगमन (इन्सेस्ट) अथवा कौटुंबिक व्यभिचार पर मज़ाक़ करते हैं।” यह कहने वाले व्यक्ति का

10 मार्च 2025

‘गुनाहों का देवता’ से ‘रेत की मछली’ तक

10 मार्च 2025

‘गुनाहों का देवता’ से ‘रेत की मछली’ तक

हुए कुछ रोज़ किसी मित्र ने एक फ़ेसबुक लिंक भेजा। किसने भेजा यह तक याद नहीं। लिंक खोलने पर एक लंबा आलेख था—‘गुनाहों का देवता’, धर्मवीर भारती के कालजयी उपन्यास की धज्जियाँ उड़ाता हुआ, चन्दर और उसके चरित

बेला लेटेस्ट