एनएसडी रंगमंडल मना रहा है अपनी हीरक जयंती, होने जा रहे हैं एक से बढ़कर एक नाटक
रहमान
22 अगस्त 2024

नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (National School Of Drama) 23 अगस्त से 9 सितंबर 2024 तक हीरक जयंती नाट्य समारोह आयोजित कर रहा है। यह समारोह कई मायनों में विशेष है। एनएसडी रंगमंडल की स्थापना 1964 में की गई थी, 2024 में यह अपने स्थापना के साठ वर्ष पूरे कर रहा है।
एनएसडी में स्थापना से लेकर अभी तक अनगिनत नाटकों का मंचन किया जा चुका है, जिसमें अलग-अलग समय में विभिन्न कलाकारों ने अभिनय, निर्देशन, नाट्य-लेखन और कई विधाओं से रंगमंडल में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है। एनएसडी से संबद्ध कई कलाकार आज के समय की नामचीन हस्तियों में शुमार हैं।
एनएसडी रंगमंडल लगातार भिन्न-भिन्न प्रकार के नाट्य-मंचन के लिए प्रयासरत रही है, जिसमें पौराणिक समय की कहानियों, उपन्यासों और प्रसिद्ध लेखकों की महत्त्वपूर्ण रचनाओं के अलावा भी वर्तमान समय के मुद्दों से जुड़ी नाट्य-प्रस्तुतियाँ को भी शामिल किया जाता रहा है।
एनएसडी रंगमंडल का हीरक जयंती नाट्य समारोह लगातार दो वर्षों तक देश के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर मनाया जाएगा। इसके लिए ‘रंग रथ द जर्नी ऑफ़ द नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा रेपर्टरी कंपनी’ एक रंग-रथ के माध्यम से हर जगह यात्रा करेगी।
एनएसडी रंगमंडल के चीफ़ राजेश सिंह ने बताया कि इस रंग यात्रा का उद्देश्य देश के उन हिस्सों तक रंगमंच, बेहतर थिएटर और नाटकों को लेकर जाना है, जहाँ इसकी सबसे अधिक ज़रूरत है। रंग-रथ पर रंगमंडल के सभी कलाकार और बाक़ी तमाम लोग अपनी यात्रा से सुदूर क्षेत्रों तक पहुँचकर वहाँ तीन से चार दिनों का एक नाट्य-समारोह आयोजित करेंगे, जिसमें रंगमंडल के नाटकों का मंचन होगा। इसके अतिरिक्त वहाँ थिएटर वर्कशॉप और सेमिनार भी आयोजित किए जाएँगे। इनमें नाट्य-विधा से जुड़ने के लिए नई पौध को उत्साहित किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि साथ-ही-साथ जो लोग एनएसडी से स्नातक हुए हैं या जो निरंतर रंगमंच में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं, उनके साथ बातचीत की जाएगी और रंगमंच से जुड़े उनके योगदान के लिए उनको उत्सव का हिस्सा बनाकर यह जश्न मनाया जाएगा।
इस रंग यात्रा को ‘रंग षष्ठि’ का नाम दिया गया है। यह रंग यात्रा नई दिल्ली से होते हुए ग्वालियर, बिहार, शिमला और मुंबई में अलग-अलग जगहों पर नाट्य-समारोह आयोजित करेगी और बेहतर थिएटर की परिकल्पना पर संवाद स्थापित करेगी। यह एनएसडी रंगमंडल के साठ वर्षों की अद्भुत नाट्य-यात्रा से लोगों का परिचय कराएगी।
हीरक जयंती नाट्य समारोह के उद्घाटन सत्र में एनएसडी रंगमंडल में अपना योगदान दे चुके कलाकारों और निर्देशकों के नाटकों का मंचन होगा। एनएसडी रंगमंडल से संबद्ध तमाम कलाकार इस भव्य उत्सव में शामिल भी होंगे। गोविंद नामदेव, राम गोपाल बजाज, आनंद देसाई, पीयूष मिश्रा, प्रतिमा काज़मी, विजय शुक्ला, सुरेश शर्मा, वामन केंद्रे, अनुराधा कपूर, देवेंद्र राज अंकुर, श्रीवर्धन त्रिवेदी, कविता कुंद्रा व टीकम जोशी सहित अन्य कई महत्त्वपूर्ण लोग इस समारोह में उपस्थित रहेंगे।
हीरक जयंती नाट्य समारोह में मंचित होने वाले नाटकों की अपनी अलग ख़ूबियाँ हैं, जिसे देखना दर्शकों के लिए बेहद दिलचस्प रहेगा। इस समारोह की शुरुआत आसिफ़ अली के चितरंजन त्रिपाठी द्वारा निर्देशित नाटक ‘समुद्र मंथन’ से होगी। इस नाटक के बारे में एनएसडी रंगमंडल के चीफ़ राजेश सिंह ने बताया कि यह विश्व का पहला नाटक है, जिसकी चर्चा नाट्य-शास्त्र में भी मौजूद है। यह एक ऐसा महाकाव्य है जिसके दृश्य दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे।
इसके अतिरिक्त दो संगीतमय नाटक ‘माई री मैं का से कहूँ’ (लेखक : विजयदान देथा, निर्देशक : अजय कुमार) और ‘बाबू जी’ (लेखक : विभांशु वैभव, निर्देशक : राजेश सिंह) को भी देखना दर्शकों के लिए अलग अनुभव होगा। इन दोनों नाटकों में रंगमंच की महान् विभूति ब. व. कारंत जी के संगीत को पुनः शामिल किया गया है। साथ ही इस समारोह में ‘ताजमहल का टेंडर’ नाटक जिसका मंचन रंगमंडल ने आज से 25 वर्ष पहले 1999 किया था, उसे उन्हीं पुराने कलाकारों के साथ फिर से मंचित किया जाएगा। इसमें राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के वर्तमान निदेशक चितरंजन त्रिपाठी भी अभिनय करते नज़र आएँगे।
समारोह में 9 अलग–अलग नाटकों की कुल 22 प्रस्तुतियाँ होंगी और समारोह के अंतिम दिन ‘रंग संगीत’ आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय रंगमंडल के इस नाट्य समारोह में आप भी अपनी उपस्थिति दर्ज करके, इस अनूठी रंग-यात्रा का अपूर्व अनुभव कर सकते हैं। इस आयोजन की पूरी रूपरेखा से गुज़रने के लिए यहाँ देखिए :
'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए
कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें
आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद
हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे
बेला पॉपुलर
सबसे ज़्यादा पढ़े और पसंद किए गए पोस्ट
24 मार्च 2025
“असली पुरस्कार तो आप लोग हैं”
समादृत कवि-कथाकार विनोद कुमार शुक्ल 59वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किए गए हैं। ज्ञानपीठ पुरस्कार भारतीय साहित्य के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है। वर्ष 1961 में इस पुरस्कार की स्थापना ह
09 मार्च 2025
रविवासरीय : 3.0 : ‘चारों ओर अब फूल ही फूल हैं, क्या गिनते हो दाग़ों को...’
• इधर एक वक़्त बाद विनोद कुमार शुक्ल [विकुशु] की तरफ़ लौटना हुआ। उनकी कविताओं के नवीनतम संग्रह ‘केवल जड़ें हैं’ और उन पर एकाग्र वृत्तचित्र ‘चार फूल हैं और दुनिया है’ से गुज़रना हुआ। गुज़रकर फिर लौटना हुआ।
26 मार्च 2025
प्रेम, लेखन, परिवार, मोह की 'एक कहानी यह भी'
साल 2006 में प्रकाशित ‘एक कहानी यह भी’ मन्नू भंडारी की प्रसिद्ध आत्मकथा है, लेकिन मन्नू भंडारी इसे आत्मकथा नहीं मानती थीं। वह अपनी आत्मकथा के स्पष्टीकरण में स्पष्ट तौर पर लिखती हैं—‘‘यह मेरी आत्मकथा
19 मार्च 2025
व्यंग्य : अश्लील है समय! समय है अश्लील!
कुछ रोज़ पूर्व एक सज्जन व्यक्ति को मैंने कहते सुना, “रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना अश्लील हैं, क्योंकि वे दोनों अगम्यगमन (इन्सेस्ट) अथवा कौटुंबिक व्यभिचार पर मज़ाक़ करते हैं।” यह कहने वाले व्यक्ति का
10 मार्च 2025
‘गुनाहों का देवता’ से ‘रेत की मछली’ तक
हुए कुछ रोज़ किसी मित्र ने एक फ़ेसबुक लिंक भेजा। किसने भेजा यह तक याद नहीं। लिंक खोलने पर एक लंबा आलेख था—‘गुनाहों का देवता’, धर्मवीर भारती के कालजयी उपन्यास की धज्जियाँ उड़ाता हुआ, चन्दर और उसके चरित