Font by Mehr Nastaliq Web

पिता के पत्र पुत्री के नाम (पुरानी दुनिया के बड़े-बड़े शहर)

pita ke patr putri ke naam (purani duniya ke baDe baDe shahr)

जवाहरलाल नेहरू

अन्य

अन्य

जवाहरलाल नेहरू

पिता के पत्र पुत्री के नाम (पुरानी दुनिया के बड़े-बड़े शहर)

जवाहरलाल नेहरू

और अधिकजवाहरलाल नेहरू

    मैं लिख चुका हूँ कि आदमियों ने पहले-पहल बड़ी-बड़ी नदियों के पास और उपजाऊ घाटियों में बस्तियाँ बनाई जहाँ उन्हें खाने की चीज़ें और पानी इफ़रात से मिल सकता था। उनके बड़े-बड़े शहर नदियों के किनारे पर थे। तुमने इनमें से बाज मशहूर पुराने शहरों का नाम सुना होगा। मेसोपोटैमिया में बाबुल, नेनुवा और असुर नाम के शहर थे। लेकिन इनमें से किसी शहर का अब पता नहीं है। हाँ, अगर बालू या मिट्टी में गहरी खुदाई होती है तो कभी-कभी उनके खंडहर मिल जाते हैं। इन हज़ारों बरसों में वे पूरी तरह मिट्टी और बालू से ढक गए और उनका कोई निशान भी नहीं मिलता। बाज जगहों में इन ढके हुए शहरों के ठीक ऊपर नए शहर बस गए। जो लोग इन पुराने शहरों की खोज कर रहे हैं उन्हें गहरी खुदाई करनी पड़ी है और कभी-कभी तले ऊपर कई शहर मिले हैं। यह बात नहीं है कि ये शहर एक साथ ही तले ऊपर रहे हों। एक शहर सैकड़ों वर्षों तक आबाद रहा होगा, लोग वहाँ पैदा हुए होंगे और मरे होंगे और कई पुश्तों तक यही सिलसिला जारी रहा होगा। धीरे-धीरे शहर की आबादी घटने लगी होगी और वह वीरान हो गया होगा। आख़िर वहाँ कोई रह गया होगा और शहर मलबे का एक ढेर बन गया होगा। तब उस पर बालू और गर्द जमने लगी होगी और यह शहर उसके नीचे ढक गए होंगे क्योंकि कोई आदमी सफ़ाई करने वाला था। एक मुद्दत के बाद सारा शहर बालू और मिट्टी से ढक गया होगा और लोगों को इस बात की याद भी रही होगी कि यहाँ कोई शहर था। सैकड़ों बरस गुज़र गए होंगे तब नए आदमियों ने आकर नया शहर बसाया होगा। और यह नया शहर भी कुछ दिनों के बाद पुराना हो गया होगा। एक ज़माने के बाद वह भी बालू और धूल के नीचे ग़ायब हो गया होगा। यही सबब है कि कभी-कभी हमें कई शहरों के खंडहर ऊपर-नीचे मिलते हैं। यह हालत ख़ासकर बलुई जगहों में हुई होगी क्योंकि बालू हर चीज़ पर जल्दी से जम जाती है।

    कितनी अजीब बात है कि एक के बाद दूसरे शहर बनें, मर्दों, औरतों और बच्चों के जमघटों से गुलज़ार हों और तब धीरे-धीरे उजड़ जाएँ और जहाँ ये पुराने शहर थे वहाँ नए शहर बसें और नए-नए आदमी आकर वहाँ आबाद हों। फिर उनका भी ख़ात्मा हो जाए और शहर का कोई निशान रहे। मैं तो इन शहरों का हाल दो चार ज़ुल्मों में लिख रहा हूँ, लेकिन सोचो कि इन शहरों के बनने और बिगड़ने और उनकी जगह नए शहरों के बनने में कितने युग बीत गए होंगे। जब कोई आदमी सत्तर या अस्सी साल का हो जाता है, तो हम उसे बुड्ढा कहते हैं। लेकिन उन हज़ारों बरसों के सामने सत्तर या अस्सी साल क्या है? जब ये शहर रहे होंगे उनमें कितने छोटे-छोटे बच्चे बूढ़े होकर मर गए होंगे और कई पीढ़ियाँ गुज़र गई होंगी। और अब बाबुल और नेनुवा का सिर्फ़ नाम बाक़ी रह गया है। एक दूसरा बहुत पुराना शहर दमिश्क था। लेकिन दमिश्क वीरान नहीं हुआ। वह अब तक मौजूद है और बड़ा शहर है। कुछ लोगों का ख़याल है कि दमिश्क दुनिया का सबसे पुराना शहर है। हिंदुस्तान में भी बड़े-बड़े शहर नदियों के किनारे ही पर हैं। सबसे पुराने शहरों में एक का नाम इंद्रप्रस्थ था जो कहीं देहली के आसपास था, लेकिन इंद्रप्रस्थ का अब निशान भी नहीं है। बनारस या काशी भी बड़ा पुराना शहर है, शायद दुनिया के सबसे पुराने शहरों में हो। इलाहाबाद, कानपुर और पटना और बहुत से दूसरे शहर जो तुम्हें ख़ुद याद होंगे नदियों ही के किनारे हैं। लेकिन ये बहुत पुराने नहीं हैं। हाँ, प्रयाग इलाहाबाद और पटना जिसका पुराना नाम पाटलिपुत्र था कुछ पुराने हैं।

    इसी तरह चीन में भी पुराने शहर हैं।

    Additional information available

    Click on the INTERESTING button to view additional information associated with this sher.

    OKAY

    About this sher

    Close

    rare Unpublished content

    This ghazal contains ashaar not published in the public domain. These are marked by a red line on the left.

    OKAY

    हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली

    रजिस्टर कीजिए