Font by Mehr Nastaliq Web

असहयोग

asahyog

गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'

अन्य

अन्य

और अधिकगयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'

    कठिन है परीक्षा रहने कसर दो,

    अन्याय के आगे तुम झुकने सर दो।

    गँवाओ गौरव नये भाव भर दो,

    हुई जाति बेपर है तुम इसको पर दो।

    असहयोग कर दो।

    असहयोग कर दो॥

    मनाते हो घर-घर ख़िलाफ़त का मातम,

    अभी दिल में ताज़ा है पंजाब का ग़म।

    तुम्हें देखता है ख़ुदा और आलम,

    यही ऐसे ज़ख़्मों का है एक मरहम।

    असहयोग कर दो।

    असहयोग कर दो॥

    किसी से तुम्हारी जो पटती नहीं है,

    उधर नींद उसकी उचटती नहीं है।

    अहम्मन्यता उसकी घटती नहीं है,

    रुदन सुनके भी छाती फटती नहीं है।

    असहयोग कर दो।

    असहयोग कर दो॥

    बड़े नाज़ों से जिनको माँओं ने पाला,

    बनाये गये मौत के वे निवाला,

    नहीं याद क्या बागे जलियानवाला,

    गये भूल क्या दागे जलियानवाला!

    असहयोग कर दो।

    असहयोग कर दो॥

    ग़ुलामी में क्यों वक़्त तुम खो रहे हो,

    ज़माना जगा हाय तुम सो रहे हो।

    कभी क्या थे पर आज क्या हो रहे हो,

    वही बेल हर बार क्यों बो रहे हो।

    असहयोग कर दो।

    असहयोग कर दो॥

    हृदय चोट खाये दबाओगे कब तक,

    बने नीचे यों मार खाओगे कब तक।

    तुम्हीं नाज़ बेजा उठाओगे कब तक,

    बँधे बंदगी यों बजाओगे कब तक!

    असहयोग कर दो।

    असहयोग कर दो॥

    नजूमी से पूछो आमिल से पूछो,

    रिहाई का रास्ता क़ातिल से पूछो।

    ये है अक़्ल की बात अक्किल से पूछो,

    'तुम्हें क्या मुनासिब है' ख़ुद दिल से पूछो।

    असहयोग कर दो।

    असहयोग कर दो॥

    ज़ियादा ज़िल्लत गवारा करो तुम,

    ठहर जाओ अब वारा-न्यारा करो तुम।

    शह दो, कोई सहारा करो तुम,

    फँसो पाप में मत, किनारा करो तुम।

    असहयोग कर दो।

    असहयोग कर दो॥

    दिखाओ सुपथ जो बुरा हाल देखो,

    पीछे चलो जो बुरी चाल देखो।

    कृपा-कुंज में जो छिपा काल देखो,

    भरा मित्र में भी कपट-जाल देखो।

    असहयोग कर दो।

    असहयोग कर दो॥

    सगा बंधु है या तुम्हारा सखा है,

    मगर देश का वह गला रेतता है।

    बुराई का सहना बहुत ही बुरा है,

    इसी में हमारा-तुम्हारा भला है।

    असहयोग कर दो।

    असहयोग कर दो॥

    धराधीश हो या कि धनवान कोई,

    महाज्ञान हो या कि विद्वान कोई।

    उसे हो यदि राष्ट्र का ध्यान कोई,

    कभी तुम दो उसको सम्मान कोई।

    असहयोग कर दो।

    असहयोग कर दो॥

    अगर देश ध्वनि पर नहीं कान देता,

    समय की प्रगति पर नहीं ध्यान देता।

    वतन के भुला सारे एहसान देता,

    बना भूमि का भार ही जान देता।

    असहयोग कर दो।

    असहयोग कर दो॥

    उठा दो उसे तुम भी नज़रों से अपनी,

    छिपा दो उसे तुम भी नज़रों से अपनी।

    गिरा दो उसे तुम भी नज़रों से अपनी,

    हटा दो उसे तुम भी नज़रों से अपनी।

    असहयोग कर दो।

    असहयोग कर दो॥

    कुछ शोरगुल है मचाने से मतलब,

    किसी को आँखें दिखाने से मतलब।

    किसी पर त्योरी चढ़ाने से मतलब,

    हमें मान अपना बचाने से मतलब।

    असहयोग कर दो।

    असहयोग कर दो॥

    कहाँ तक कुटिल क्रूर होकर रहेगा,

    कुटिलत्व क्या दूर होकर रहेगा।

    असत् सत् में सत् शूर होकर रहेगा,

    प्रबल पाप भी चूर होकर रहेगा।

    असहयोग कर दो।

    असहयोग कर दो॥

    भुला पूर्वजों का गुणगान देना,

    उचित पापपथ में नहीं साथ देना।

    अन्याय में भूलकर हाथ देना,

    विष-बेलि में प्रीति का पाथ देना।

    असहयोग कर दो।

    असहयोग कर दो॥

    उतरे कभी देश का ध्यान मन से,

    उठाओ इसे कर्म से मन-वचन से।

    जलना पड़े हीनता की जलन से,

    वतन का पतन है तुम्हारे पतन से।

    असहयोग कर दो।

    असहयोग कर दो॥

    डरो मत नहीं साथ कोई हमारे,

    करो कर्म तुम आप अपने सहारे।

    बहुत होंगे साथी सहायक तुम्हारे,

    जहाँ तुमने प्रिय देश पर प्राण वारे।

    असहयोग कर दो।

    असहयोग कर दो॥

    प्रबल हो तुम्हीं सत्य का बल अगर है,

    उधर गर है शैतान ईश्वर इधर है।

    मसल है कि अभिमानी का नीचा सर है,

    नहीं सत्य की राह में कुछ ख़तर है।

    असहयोग कर दो।

    असहयोग कर दो॥

    अगर देश को है उठाने की इच्छा,

    विजय-घोष जग को सुनाने की इच्छा।

    व्रती होके कुछ कर दिखाने की इच्छा,

    व्रती बनके व्रत को निभाने की इच्छा।

    असहयोग कर दो।

    असहयोग कर दो॥

    अगर चाहते हो कि स्वाधीन हों हम,

    हर बात में यों पराधीन हों हम।

    रहें दासता में अब दीन हों हम,

    मनुजत्व के तत्त्व से हीन हों हम।

    असहयोग कर दो।

    असहयोग कर दो॥

    भोगा किसी ने भी दुख-भोगा ऐसा,

    छूटा लगा हस्य का रोग ऐसा।

    मिले हिंदू-मुसलिम लगा योग ऐसा,

    हुआ मुद्दतों में है संयोग ऐसा।

    असहयोग कर दो।

    असहयोग कर दो॥

    नहीं त्याग इतना भी जो कर सकोगे,

    नहीं मोह की जो नदी तर सकोगे।

    अमर होके जो तुम नहीं मर सकोगे,

    तो फिर देश के क्लेश क्या हर सकोगे।

    असहयोग कर दो।

    असहयोग कर दो॥

    Additional information available

    Click on the INTERESTING button to view additional information associated with this sher.

    OKAY

    About this sher

    Close

    rare Unpublished content

    This ghazal contains ashaar not published in the public domain. These are marked by a red line on the left.

    OKAY

    हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली

    रजिस्टर कीजिए