फिर से हो रहा है 'ठेके पर मुशायरा'
हिन्दवी डेस्क
18 सितम्बर 2024

नाट्य संस्था साइक्लोरामा अपने नए नाटक ‘ठेके पर मुशायरा’ का एक बार फिर से मंचन करने जा रहा है। यह नाटक 21 सितंबर 2024 को एलटीजी सभागार, मंडी हाउस, नई दिल्ली में खेला जाएगा। इसके पिछले प्रदर्शनों को दर्शकों, आलोचकों और थिएटर-प्रेमियों का भरपूर प्यार और प्रशंसा मिली है। सुपरिचित उर्दू कवि-लेखक इरशाद ख़ान सिकंदर इस नाट्य-प्रस्तुति के रचयिता हैं और दिलीप गुप्ता ने इस नाटक की परिकल्पना और निर्देशन करने के साथ-साथ, इसमें एक मुख्य अदाकार की भूमिका भी निभाई है। नाटक की अवधि एक घंटा पैंतीस मिनट है।
अक्सर कहा जाता है कि उर्दू एक भाषा नहीं, बल्कि एक तहज़ीब भी है। इसको बचाए रखने की ज़िम्मेदारी हमेशा से हमारे शाइरों और लेखकों पर रही है, लेकिन मौजूदा दौर में बाज़ार साहित्य पर इस क़दर हावी हो गया है कि संस्कृति और साहित्य की गुणवत्ता दोनों में ही तेज़ी से गिरावट आई है। साहित्यिक महफ़िलों और मुशायरों/काव्य-संध्याओं पर सतही और व्यावसायिक संस्थाओं/लोगों ने क़ब्ज़ा कर लिया है। वहाँ साहित्य की आड़ में अपमान का बोलबाला है।
ऐसे हालात में जो कुछ संजीदा लोग बचे हैं, उनका जीना मुश्किल होता जा रहा है। इन्हीं सब पहलुओं को ध्यान में रखते हुए नाटक ‘ठेके पर मुशायरा’ लिखा गया है। जिसमें साहित्य, रंगमंच, संगीत, कविता और बाज़ार की दुनिया से जुड़े उस्ताद कमान लखनवी, बाग़ देहलवी, राम भरोसे ग़ालिब, छांगुर आलराउंडर, तेवर ख़यालपुरी और मैना सहगल जैसे दिलचस्प और अतरंगी किरदारों को शामिल किया गया है।
यह नाटक हास्य-व्यंग्य के माध्यम से हमारे साहित्यिक समाज की कुछ कठोर सच्चाइयों को उजागर करता है, जो हमें एक ही समय में मुस्कुराने और उदास होने पर मजबूर करती हैं।
भाषा की अहमियत पर केंद्रित यह नाटक, भाषा को बाज़ार की फूहड़ता से बचाने की कोशिश करता है। यह हिंदी-उर्दू थिएटर की दुनिया में एक नया प्रयोग भी है, जिसकी ताज़गी आपको इसे देखते हुए ख़ूब महसूस होगी। यह नाटक आपको शाइरी, अदबी रिवायतें, शाइरों के अंदाज़ की झलक, संगीत, लेखकों-कवियों के ख़स्ताहाल, मुशायरा-कल्चर के हाल बताते हुए, उनकी कमियों को उजागर करता चलता है।
इस नाटक का ट्रेलर पर यहाँ देख सकते हैं :
https://www.youtube.com/watch?v=8F-nf44PWn8&t=39s
नाटक की टिकट लेने के लिए इस लिंक पर जाएँ :
https://in.bookmyshow.com/plays/theke-par-mushaira/ET00409472
नाटक के पिछले मंचन की समीक्षाएँ यहाँ पढ़ सकते हैं :
https://www.satyahindi.com/variety/irshad-khan-sikandar-theke-par-mushayra-drama-played-139970.html
https://www.aajtak.in/india/delhi/story/theke-par-mushaira-play-by-irshad-khan-sikandar-directed-by-dilip-gupta-magical-poetry-writers-life-dilemma-ltg-auditorium-mandi-house-delhi-ntc-1974917-2024-06-29
'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए
कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें
आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद
हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे
बेला पॉपुलर
सबसे ज़्यादा पढ़े और पसंद किए गए पोस्ट
07 अगस्त 2025
अंतिम शय्या पर रवींद्रनाथ
श्रावण-मास! बारिश की झरझर में मानो मन का रुदन मिला हो। शाल-पत्तों के बीच से टपक रही हैं—आकाश-अश्रुओं की बूँदें। उनका मन उदास है। शरीर धीरे-धीरे कमज़ोर होता जा रहा है। शांतिनिकेतन का शांत वातावरण अशांत
10 अगस्त 2025
क़ाहिरा का शहरज़ाद : नजीब महफ़ूज़
Husayn remarked ironically, “A nation whose most notable manifestations are tombs and corpses!” Pointing to one of the pyramids, he continued: “Look at all that wasted effort.” Kamal replied enthusi
08 अगस्त 2025
धड़क 2 : ‘यह पुराना कंटेंट है... अब ऐसा कहाँ होता है?’
यह वाक्य महज़ धड़क 2 के बारे में नहीं कहा जा रहा है। यह ज्योतिबा फुले, भीमराव आम्बेडकर, प्रेमचंद और ज़िंदगी के बारे में भी कहा जा रहा है। कितनी ही बार स्कूलों में, युवाओं के बीच में या फिर कह लें कि तथा
17 अगस्त 2025
बिंदुघाटी : ‘सून मंदिर मोर...’ यह टीस अर्थ-बाधा से ही निकलती है
• विद्यापति तमाम अलंकरणों से विभूषित होने के साथ ही, तमाम विवादों का विषय भी रहे हैं। उनका प्रभाव और प्रसार है ही इतना बड़ा कि अपने समय से लेकर आज तक वे कई कला-विधाओं के माध्यम से जनमानस के बीच रहे है
22 अगस्त 2025
वॉन गॉग ने कहा था : जानवरों का जीवन ही मेरा जीवन है
प्रिय भाई, मुझे एहसास है कि माता-पिता स्वाभाविक रूप से (सोच-समझकर न सही) मेरे बारे में क्या सोचते हैं। वे मुझे घर में रखने से भी झिझकते हैं, जैसे कि मैं कोई बेढब कुत्ता हूँ; जो उनके घर में गंदे पं