इंडिया फ़ेलो अपने 17वें बैच के लिए ले रहा है आवेदन
हिन्दवी डेस्क
26 जून 2024

इंडिया फ़ेलो युवा भारतीयों के लिए सामाजिक नेतृत्व हासिल करने का कार्यक्रम है। यह भारतीय परिवेश में ज़मीनी स्तर से जुड़कर, काम करते हुए, अनुभव हासिल करते हुए भारत के अध्येताओं को अपनी नेतृत्व क्षमता खोजने में मदद करता है, जिससे उनमें यह गुण विकसित हो जो उन्हें अपने भविष्य को आकार देने और बदलाव लाने के लिए सशक्त हों। यह ख़ुद की खोज करने और अपने भीतर के इंसान को बेहतर करने की एक अनूठी यात्रा है।
इंडिया फ़ेलो पिछले 14 सालों से एक बेहद उम्दा चयन प्रक्रिया के माध्यम से सामाजिक बदलाव के लिए उन्नत ज़मीनी संस्थाओं में प्रोजेक्ट लीड करने के लिए 25 युवाओं का चयन करता रहा है। इंडिया फ़ेलो कार्यक्रम में युवाओं को एक मेजबान संगठन के साथ जुड़कर प्रशिक्षण लेते हुए, सहकर्मी शिक्षण और सलाह के साथ एक सामाजिक मुद्दे पर लगातार 18 महीने तक काम करना होता है।
इसी क्रम में इंडिया फ़ेलो अगस्त 2024 में शुरू होने वाले अपने 17वें बैच के लिए आवेदन ले रहे हैं। आप आज ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के जुड़ी सभी महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ आपको नीचे दिए गए लिंक पर उपलब्ध होंगी :
https://www.indiafellow.org/apply-now
इंडिया फ़ेलो का मानना है कि भविष्य में सामाजिक नेतृत्व करने वाले युवाओं में देश के हर हिस्से के जीवन का समझ और अनुभव हो। वे प्रतिबद्ध हों और भारत के सामने आने वाली सामाजिक चुनौतियों की समझ से प्रेरित हों और उनमें बदलाव लाने की गहरी इच्छा हो। वे अपने भविष्य को आकार दें और बदलाव लाएँ। युवाओं में बदलाव लाने की ज़बरदस्त क्षमता होती है, हमें केवल इस तरह के जुनून को दिशा देने में निवेश करने की ज़रूरत है।
हमारा मानना है कि एक विश्वसनीय ग़ैर-लाभकारी संगठन के साथ प्रशिक्षण और सलाह के साथ व्यापक जमीनी स्तर के अनुभव का संयोजन, किसी को भी भविष्य में बेहतर करने में मदद करेगा।
'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए
कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें
आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद
हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे
बेला पॉपुलर
सबसे ज़्यादा पढ़े और पसंद किए गए पोस्ट
28 जुलाई 2025
तमाशे के पार : हिंदी साहित्य की नई पीढ़ी और एक लेखक की आश्वस्ति
इन दिनों साहित्य की दुनिया किसी मेले की तरह लगती है—शब्दों का मेला नहीं, विवादों और आक्षेपों का मेला। सोशल मीडिया की स्क्रॉलिंग करते हुए रोज़ किसी न किसी ‘साहित्यिक’ विवाद से साबका पड़ता है। लोग द
31 जुलाई 2025
सैयारा : दुनिया को उनसे ख़तरा है जो रो नहीं सकते
इन दिनों जीवन कुछ यूँ हो चला है कि दुनिया-जहान में क्या चल रहा है, इसकी सूचना सर्वप्रथम मुझे फ़ेसबुक देता है (और इसके लिए मैं मार्क ज़ुकरबर्ग या सिलिकॉन वैली में बैठे तमाम तकनीकी कीड़ों का क़तई कृतज्
13 जुलाई 2025
बिंदुघाटी : वाचालता एक भयानक बीमारी बन चुकी है
• संभवतः संसार की सारी परंपराओं के रूपक-संसार में नाविक और चरवाहे की व्याप्ति बहुत अधिक है। गीति-काव्यों, नाटकों और दार्शनिक चर्चाओं में इन्हें महत्त्वपूर्ण स्थान प्राप्त है। आधुनिक समाज-विज्ञान
08 जुलाई 2025
काँदनागीत : आँसुओं का गीत
“स्त्रियों की बात सुनने का समय किसके पास है? स्त्रियाँ भी स्त्रियों की बात नहीं सुनना चाहतीं—ख़ासकर तब, जब वह उनके दुख-दर्द का बयान हो!” मैंने उनकी आँखों की ओर देखा। उनमें गहरा, काला अँधेरा जमा था,
06 जुलाई 2025
कवियों के क़िस्से वाया AI
साहित्य सम्मेलन का छोटा-सा हॉल खचाखच भरा हुआ था। मंच पर हिंदी साहित्य के दो दिग्गज विराजमान थे—सूर्यकांत त्रिपाठी निराला और तत्कालीन नई पीढ़ी के लेखक निर्मल वर्मा। सामने बैठे श्रोताओं की आँखों में चमक