आचार्य रामचंद्र शुक्ल की आख़िरी तस्वीरें
व्योमेश शुक्ल
05 अक्तूबर 2024
दाह!
ये सभी चित्र सफ़ेद रंग के एक छोटे-से लिफ़ाफ़े में रखे हुए थे, जिस पर काली सियाही से लिखा हुआ था—दाह।
पिछले 83 सालों से इन चित्रों को जाने-अनजाने बिला वजह गोपनीय बनाकर रखा गया और धीरे-धीरे लोग इन्हें भूल गए। हमारे यहाँ ऐसी बहुत-सी मूल्यवान सामग्री नष्ट हो गई है और जो कुछ बची है, समय-समय पर आपके साथ साझा की जाएगी।
लेकिन अब, हम ऐसी अकारथ गोपनीयता के ख़िलाफ़ हैं। हम लोग गोपनीयताओं को उजागर करेंगे और धतकरम की पोल खोल देंगे। यह नई नागरीप्रचारिणी सभा है, जो पिछले सारे भरम तोड़ देगी।
इन दिनों सभा में साफ़-सफ़ाई का काम चल रहा है। आधी सदी का कचरा है, सो मंज़िल तक पहुँचने में पर्याप्त समय लग रहा है। हमारे पास सीमित संसाधन और जनशक्ति है; लेकिन जो भी लोग हैं, वे समर्पित और मेहनती हैं।
ये चित्र 2 फ़रवरी, 1941 को उतारे गए थे; यानी वसंत पंचमी के अशुभ दिन, जब आधुनिक हिंदी साहित्य ने अपने सबसे बड़े आलोचक, साहित्येतिहासकार, कोश-निर्माता, विद्वान कवि और निबंधकार आचार्य रामचंद्र शुक्ल को खो दिया था।
नागरीप्रचारिणी सभा के साथ आचार्य शुक्ल के संबंधों की प्रगाढ़ता के बारे में अलग से कुछ बताने की ज़रूरत नहीं है। शुक्ल जी की सभी कालजयी पुस्तकों का स्वत्वाधिकार सभा के पास रहा आया है।
हिंदी के इस महान् आचार्य की बौद्धिकता का सर्वोत्तम अंश नागरीप्रचारिणी सभा और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के परिसर में प्रकट और घटित हुआ है। उनके लिखे एक-एक शब्द में अपने छात्रों और हिंदी के नए पाठकों के बौद्धिक उत्थान की आकांक्षा अनुस्यूत है।
शोक की ये तस्वीरें सभा आचार्य शुक्ल की जयंती—4 अक्टूबर - की पूर्वसंध्या पर जारी कर रही है। इस अवसर पर हमें कहीं न कहीं इस बात का संतोष है कि एक संस्थान के तौर पर हम फिर से समाज को कुछ-कुछ दे पाने की स्थिति में लौट रहे हैं।
आने वाले दिनों में हिंदी साहित्य का इतिहास सहित शुक्लजी की अनेक कृतियों के नए संस्करणों के साथ हम सभा की पुस्तकों के प्रकाशन के नए युग का समारंभ करेंगे। यों कॉपीराइट की समयावधि पूरी हो जाने के बाद से अनेक प्रकाशक उनकी पुस्तकें छाप रहे हैं; लेकिन यक़ीन कीजिए, इन्हीं पुस्तकों के सभा द्वारा प्रकाशित अभिनव संस्करणों में इतना कुछ ताज़ा, प्रामाणिक और प्रासंगिक होगा कि हिंदी संसार एक नए आलोक में अपने कालजयी आचार्य को फिर से पहचानेगा।
आचार्य रामचंद्र शुक्ल अमर रहें।
(इन चित्रों का स्वत्वाधिकार नागरीप्रचारिणी सभा के पास है। आप अगर इनका प्रयोग करें तो कृपया नागरीप्रचारिणी सभा का उल्लेख अवश्य करें।)
नागरीप्रचारिणी सभा के प्रधानमंत्री और हिंदी के सुपरिचित कवि-गद्यकार व्योमेश शुक्ल की 3 अक्टूबर 2024 की फ़ेसबुक-पोस्ट
चित्र :
'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए
कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें
आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद
हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे
बेला पॉपुलर
सबसे ज़्यादा पढ़े और पसंद किए गए पोस्ट
25 अक्तूबर 2025
लोलिता के लेखक नाबोकोव साहित्य-शिक्षक के रूप में
हमारे यहाँ अनेक लेखक हैं, जो अध्यापन करते हैं। अनेक ऐसे छात्र होंगे, जिन्होंने क्लास में बैठकर उनके लेक्चरों के नोट्स लिए होंगे। परीक्षोपयोगी महत्त्व तो उनका अवश्य होगा—किंतु वह तो उन शिक्षकों का भी
06 अक्तूबर 2025
अगम बहै दरियाव, पाँड़े! सुगम अहै मरि जाव
एक पहलवान कुछ न समझते हुए भी पाँड़े बाबा का मुँह ताकने लगे तो उन्होंने समझाया : अपने धर्म की व्यवस्था के अनुसार मरने के तेरह दिन बाद तक, जब तक तेरही नहीं हो जाती, जीव मुक्त रहता है। फिर कहीं न
27 अक्तूबर 2025
विनोद कुमार शुक्ल से दूसरी बार मिलना
दादा (विनोद कुमार शुक्ल) से दुबारा मिलना ऐसा है, जैसे किसी राह भूले पंछी का उस विशाल बरगद के पेड़ पर वापस लौट आना—जिसकी डालियों पर फुदक-फुदक कर उसने उड़ना सीखा था। विकुशु को अपने सामने देखना जादू है।
31 अक्तूबर 2025
सिट्रीज़ीन : ज़िक्र उस परी-वश का और फिर बयाँ अपना
सिट्रीज़ीन—वह ज्ञान के युग में विचारों की तरह अराजक नहीं है, बल्कि वह विचारों को क्षीण करती है। वह उदास और अनमना कर राह भुला देती है। उसकी अंतर्वस्तु में आदमी को सुस्त और खिन्न करने तत्त्व हैं। उसके स
18 अक्तूबर 2025
झाँसी-प्रशस्ति : जब थक जाओ तो आ जाना
मेरा जन्म झाँसी में हुआ। लोग जन्मभूमि को बहुत मानते हैं। संस्कृति हमें यही सिखाती है। जननी और जन्मभूमि स्वर्ग से बढ़कर है, इस बात को बचपन से ही रटाया जाता है। पर क्या जन्म होने मात्र से कोई शहर अपना ह