28 अगस्त को अजमेर में होगा ‘लहर’-संपादक प्रकाश जैन का जन्मशती-आयोजन
हिन्दवी डेस्क
25 अगस्त 2025
अजमेर की साहित्यिक धरती ने अनेक नामचीन हस्तियों को जन्म दिया है। इन्हीं में से एक हैं साहित्यकार और लघु पत्रिका लहर के संपादक प्रकाश जैन—जिन्होंने न केवल कविता के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई, बल्कि हिंदी की साहित्यिक पत्रकारिता को नई दिशा देने का कार्य भी किया।
28 अगस्त सन् 1926 में जन्मे प्रकाश जैन का शताब्दी वर्ष इस साल के अगस्त महीने की 28 तारीख़ से प्रारंभ हो रहा है। इस अवसर पर ‘प्रकाश जैन जन्म शताब्दी समारोह समिति’ वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करेगी, ताकि उनकी रचनात्मक दृष्टि और सांस्कृतिक योगदान को नए सिरे से याद किया जा सके।
28 अगस्त 2025 को अजमेर में एक विशेष समारोह आयोजित होगा, जहाँ जैन दर्शन और अन्य विषयों पर केंद्रित प्रकाश जैन की कविताओं का संग्रह ‘अंतर्यात्रा-2’ का लोकार्पण किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार प्रो मोहन श्रोत्रिय अध्यक्षता करेंगे और प्रतिष्ठित कवि हेमंत शेष मुख्य अतिथि होंगे। संग्रह का संपादन उनके पुत्र संगीत जैन ने किया है।
समिति के सदस्य डॉ. अनंत भटनागर के अनुसार, पचास के दशक में अजमेर से निकलने वाली ‘लहर’ केवल एक पत्रिका नहीं थी—वह युवा लेखकों का मंच थी, वह प्रयोगधर्मी साहित्य की प्रयोगशाला थी और वह समय की सांस्कृतिक चेतना का दस्तावेज़ थी। छठे और सातवें दशक में यह पत्रिका देश की महत्त्वपूर्ण साहित्यिक पत्रिकाओं में गिनी जाने लगी। यह प्रकाश जैन की संपादकीय दृष्टि और अद्भुत क्षमता ही थी कि पत्रिका में नवोदित प्रतिभाओं को पहचानकर आगे लाया गया। वह (प्रकाश जैन) हमेशा से साहित्यिक वर्चस्ववाद से दूर रहते हुए, पत्रिकाओं में युवाओं को स्थान देते रहे। यही कारण है कि ‘लहर’ से जुड़े अनेक लेखक आगे चलकर हिंदी साहित्य के प्रतिष्ठित नाम बने। उनकी पहल पर प्रकाशित विश्व कवितांक और भारतीय कवितांक आज भी पत्रिका-संसार के मानक माने जाते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि शताब्दी वर्ष में न केवल प्रकाश जैन की रचनाओं का पुनर्पाठ किया जाएगा, बल्कि ‘लहर’ की परंपरा और साहित्यिक पत्रकारिता की भूमिका और चुनौतियों को समझने पर विमर्श, लघु पत्रिकाओं के संपादकों का सम्मेलन, छठे से आठवें दशक की साहित्यिक चेतना को परखने, लहर के अंकों का डिजिटल संग्रहण आदि पर वर्ष पर्यंत विभिन्न आयोजन किए जाने की योजना है।
प्रकाश जैन स्वयं भी एक संवेदनशील कवि थे और उन्होंने अपनी ऊर्जा का अधिकांश भाग ‘लहर’ पत्रिका के संपादन और प्रकाशन में लगाया। उनका शताब्दी वर्ष न केवल एक स्मरण है, बल्कि यह अवसर भी है कि हम साहित्यिक पत्रकारिता की चुनौतियों को समझें, छोटे पत्र-पत्रिकाओं के महत्व को पहचानें और उस पीढ़ी की स्मृति को ताज़ा करें जिसने हिंदी साहित्य को नई ऊँचाइयाँ दीं।
'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए
कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें
आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद
हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे
बेला पॉपुलर
सबसे ज़्यादा पढ़े और पसंद किए गए पोस्ट
25 अक्तूबर 2025
लोलिता के लेखक नाबोकोव साहित्य-शिक्षक के रूप में
हमारे यहाँ अनेक लेखक हैं, जो अध्यापन करते हैं। अनेक ऐसे छात्र होंगे, जिन्होंने क्लास में बैठकर उनके लेक्चरों के नोट्स लिए होंगे। परीक्षोपयोगी महत्त्व तो उनका अवश्य होगा—किंतु वह तो उन शिक्षकों का भी
06 अक्तूबर 2025
अगम बहै दरियाव, पाँड़े! सुगम अहै मरि जाव
एक पहलवान कुछ न समझते हुए भी पाँड़े बाबा का मुँह ताकने लगे तो उन्होंने समझाया : अपने धर्म की व्यवस्था के अनुसार मरने के तेरह दिन बाद तक, जब तक तेरही नहीं हो जाती, जीव मुक्त रहता है। फिर कहीं न
27 अक्तूबर 2025
विनोद कुमार शुक्ल से दूसरी बार मिलना
दादा (विनोद कुमार शुक्ल) से दुबारा मिलना ऐसा है, जैसे किसी राह भूले पंछी का उस विशाल बरगद के पेड़ पर वापस लौट आना—जिसकी डालियों पर फुदक-फुदक कर उसने उड़ना सीखा था। विकुशु को अपने सामने देखना जादू है।
31 अक्तूबर 2025
सिट्रीज़ीन : ज़िक्र उस परी-वश का और फिर बयाँ अपना
सिट्रीज़ीन—वह ज्ञान के युग में विचारों की तरह अराजक नहीं है, बल्कि वह विचारों को क्षीण करती है। वह उदास और अनमना कर राह भुला देती है। उसकी अंतर्वस्तु में आदमी को सुस्त और खिन्न करने तत्त्व हैं। उसके स
18 अक्तूबर 2025
झाँसी-प्रशस्ति : जब थक जाओ तो आ जाना
मेरा जन्म झाँसी में हुआ। लोग जन्मभूमि को बहुत मानते हैं। संस्कृति हमें यही सिखाती है। जननी और जन्मभूमि स्वर्ग से बढ़कर है, इस बात को बचपन से ही रटाया जाता है। पर क्या जन्म होने मात्र से कोई शहर अपना ह