noImage

देवेंद्रनाथ टैगोर

1817 - 1905 | कोलकाता, पश्चिम बंगाल

देवेंद्रनाथ टैगोर के उद्धरण

हे संसार के आध्यात्मिक पथ-प्रदर्शक, तू निराकार है, तो भी मैंने मनन में तेरी प्रतिमा की कल्पना की है। मैंने प्रशंसा के शब्दों का प्रयोग करके तेरी अनिर्वचनीयता की उपेक्षा की है।

मैंने तीर्थ-यात्राएँ करके, और दूसरी विधियों से तेरी सर्वव्यापकता पर आघात किया हे सर्वशक्तिमान! हे परआत्मा! आत्मा की परिभ्रांति के कारण जो ये तीन अतिक्रमण मैं मर चुका हूँ, उनके लिए तुझसे क्षमा-याचना करता हूँ।

Recitation