Font by Mehr Nastaliq Web

तीनों बंदर बापू के

tinon bandar bapu ke

नागार्जुन

अन्य

अन्य

नागार्जुन

तीनों बंदर बापू के

नागार्जुन

और अधिकनागार्जुन

    बापू के भी ताऊ निकले तीनों बंदर बापू के!

    सरल सूत्र उलझाऊ निकले तीनों बंदर बापू के!

    सचमुच जीवनदानी निकले तीनों बंदर बापू के!

    ग्यानी निकले, ध्यानी निकले तीनों बंदर बापू के!

    जल-थल-गगन-बिहारी निकले तीनों बंदर बापू के!

    लीला के गिरधारी निकले तीनों बंदर बापू के!

    सर्वोदय के नटवरलाल

    फैला दुनिया भर में जाल

    अभी जिएँगे ये सौ साल

    ढाई घर घोड़े की चाल

    मत पूछो तुम इनका हाल

    सर्वोदय के नटवरलाल

    लंबी उमर मिली है, ख़ुश हैं तीनों बंदर बापू के

    दिल की कली खिली है, ख़ुश हैं तीनों बंदर बापू के

    बूढ़े हैं, फिर भी जवान हैं तीनों बंदर बापू के

    परम चतुर हैं, अति सुजान हैं तीनों बंदर बापू के

    सौवीं बरसी मना रहे हैं तीनों बंदर बापू के

    बापू को भी बना रहे हैं तीनों बंदर बापू के

    बच्चे होंगे मालामाल

    ख़ूब गलेगी उनकी दाल

    औरों की टपकेगी राल

    इनकी मगर तनेगी पाल

    मत पूछो तुम इनका हाल

    सर्वोदय के नटवरलाल

    सेठों का हित साध रहे हैं तीनों बंदर बापू के

    युग पर प्रवचन लाद रहे हैं तीनों बंदर बापू के

    सत्य अहिंसा फाँक रहे हैं तीनों बंदर बापू के

    पूँछों से छवि आँक रहे हैं तीनों बंदर बापू के

    दल से ऊपर, दल के नीचे तीनों बंदर बापू के

    मुस्काते हैं आँखें मीचे तीनों बंदर बापू के

    छील रहे गीता की खाल

    उपनिषदें हैं इनकी ढाल

    उधर सजे मोती के थाल

    इधर जमे सतजुगी दलाल

    मत पूछो तुम इनका हाल

    सर्वोदय के नटवरलाल

    मूँड़ रहे दुनिया-जहान को तीनों बंदर बापू के

    चिढ़ा रहे हैं आसमान को तीनों बंदर बापू के

    करें रात-दिन टूर हवाई तीनों बंदर बापू के

    बदल-बदल कर चखें मलाई तीनों बंदर बापू के

    गांधी-छाप झूल डाले हैं तीनों बंदर बापू के

    असली हैं, सर्कस वाले हैं तीनों बंदर बापू के

    दिल चटकीला, उजले बाल

    नाप चुके हैं गगन विशाल

    फूल गए हैं कैसे गाल

    मत पूछो तुम इनका हाल

    सर्वोदय के नटवरलाल

    हमें अँगूठा दिखा रहे हैं तीनों बंदर बापू के

    कैसी हिकमत सिखा रहे हैं तीनों बंदर बापू के

    प्रेम-पगे हैं, शहद-सने हैं तीनों बंदर बापू के

    गुरुओं के भी गुरु बने हैं तीनों बंदर बापू के

    सौवीं बरसी मना रहे हैं तीनों बंदर बापू के

    बापू को ही बना रहे हैं तीनों बंदर बापू के!

    स्रोत :
    • पुस्तक : नागार्जुन : प्रतिनिधि कविताएँ (पृष्ठ 101)
    • रचनाकार : नागार्जुन
    • प्रकाशन : राजकमल प्रकाशन
    • संस्करण : 2007

    Additional information available

    Click on the INTERESTING button to view additional information associated with this sher.

    OKAY

    About this sher

    Close

    rare Unpublished content

    This ghazal contains ashaar not published in the public domain. These are marked by a red line on the left.

    OKAY

    हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली

    रजिस्टर कीजिए