Font by Mehr Nastaliq Web

औरतों की हँसी

aurton ki hansi

अरुण देव

अन्य

अन्य

अरुण देव

औरतों की हँसी

अरुण देव

और अधिकअरुण देव

    औरतें अगर हँस रही हैं

    तो कोई हँसने की बात होगी

    उनके आँसुओं की प्यासी यह सभ्यता

    मर्यादित मुस्कान की अभ्यासी यह संस्कृति

    उनकी समवेत हँसी से थर-थरा रही है

    डर रही है उनके खुले ठहाकों से

    औरतों को अगर रोका जाए

    और बात-बेबात टोका जाए

    तो वे हँसेगी

    वे देखती हैं एक नन्हे शिशु का धीरे-धीरे पुरुष में बदल जाना

    उनसे कुछ भी छिपा नहीं हैं

    आदम की दुनिया को जिसने ख़ुद सँवारा हो

    और जो अब भी रच रही है यह दुनिया

    वे इस दुनिया से अपने निर्वासन की इस विडंबना पर हँस तो सकती हैं

    वे हँस रही हैं

    कि उनकी औलादें नाकाम रहीं उन्हें समझने में

    वे हँस रही हैं कि उनका अभी भी कोई पुरुष-मित्र नहीं

    वे हँस रही हैं

    कि उनकी ख़ुदमुख़्तारी से डरता आदम

    उनकी हँसी से भी डरता है।

    स्रोत :
    • रचनाकार : अरुण देव
    • प्रकाशन : हिन्दवी के लिए लेखक द्वारा चयनित

    Additional information available

    Click on the INTERESTING button to view additional information associated with this sher.

    OKAY

    About this sher

    Close

    rare Unpublished content

    This ghazal contains ashaar not published in the public domain. These are marked by a red line on the left.

    OKAY

    हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली

    रजिस्टर कीजिए