सूफ़ी आंदोलन के कुछ अनछुए पहलू
सुमन मिश्र
24 जून 2024

सन्यासी फ़क़ीर विद्रोह के नायक बाबा मजनू शाह
आज़ादी के लिए देश में कई लड़ाईयाँ लड़ी गई हैं और कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना बलिदान दिया है। इतिहास में दर्ज पहला स्वाधीनता संग्राम फ़क़ीर-सन्यासी विद्रोह के नाम से जाना जाता है। इसी विद्रोह के एक नायक मजनू शाह हैं।
बाबा मजनू शाह बंगाल के रहने वाले थे। साल 1750 के आस-पास अँग्रेज़ी हुक़ूमत के ज़ुल्मों के ख़िलाफ़ उठ खड़े हुए लोगों को एक जुट करते-करते, उन्होंने अपने साथ कुछ सन्यासियों को लेकर अँग्रेज़ी हुक़ूमत के ख़िलाफ़ विद्रोह का बिगुल फूँक दिया।
वर्ष 1763 में बाबा ने अँग्रेज़ी फौज के लेफ़्टिनेंट ब्रेनान की हत्या कर दी। इस घटना के बाद अँग्रेज़ों ने उन्हें वॉन्टेड घोषित कर दिया। वॉन्टेड घोषित होने के बावजूद छिपते-छिपाते सन्यासियों के इस संगठन ने अँग्रेज़ों से जगह-जगह लोहा लिया और उन पर हमले करते रहे।
बंगाल (अब बांग्लादेश का हिस्सा) दीनापुर में ऐसे ही एक हमले में मजनू शाह बुरी तरह घायल हो गए और वो छिपते हुए किसी तरह उत्तर प्रदेश के कानपुर ज़िले में मौजूद एतिहासिक क़स्बे मकनपुर में आ गए और अपने जीवन का अंतिम समय उन्होंने गुमनामी में मशहूर सूफ़ी संत ज़िदा शाह मदार की दरगाह पर मलंग की हैसियत से गुज़ारा।
क़स्बा मकनपुर में बाबा मजनू शाह की कोठरी, उनकी समाधि, मीटिंग प्लेस और एक ज़ंजीर स्मृति के तौर पर आज भी मौजूद है।
बिहार साइंटिफिक सोसाइटी की स्थापना करने वाले सूफ़ी इमदाद अली साहब
शाह इमदाद अली साहब ने अपने पेशे की शुरुआत 1829 ई. में राजस्व विभाग में एक कर्मचारी के रूप में की। बाद में 1848 ई. में मुंसिफ बने और सादर अमीन के पद से सेवानिवृत हुए। पीर-ओ-मुर्शिद हज़रत शाह मुहम्मद मेहदी हसन फ़ारूकी थे, जिनकी ख़ानक़ाह मोहल्ला करीम चक, छपरा में स्थित थी। शाह इमदाद अली साहब के सैकड़ों मुरीद थे और यहाँ से यह सिलसिला सुह्रावार्दिया क़ादरिया जहाँगीरिया के नाम से प्रसिद्ध हुआ।
1864 ई. में इन्होने बिहार साइंटिफिक सोसाइटी की स्थापना की जिसका मुख्य उद्देश्य बिहार के लोगों में वैज्ञानिक चेतना का विकास था। यह सोसाइटी पाश्चात्य वैज्ञानिक किताबों का अनुवाद भी कर रही थी।
यह संस्था एक अख़बार भी प्रकाशित करती थी, जिसका नाम ‘अख़बार-उल-अख़यार’ था। इन्होने अपना प्रिंटिंग प्रेस भी शुरू किया, जिस का नाम ‘चश्मा-ए-नूर’ था। इस के संपादक अयोध्या प्रसाद ‘बहार’ थे। बाद में इसके संपादक मुंशी क़ुर्बान अली भी रहे। यह अख़बार 1868 ई. में शुरू हुआ। सन् 1873 ई. में इस अख़बार में उर्दू के साथ-साथ हिंदी लिप्यांतरण भी प्रकाशित होने लगा।
हज़रत इमदाद अली साहब ने 1868 ई. में मुज़फ़्फ़रपुर शहर में एक सोसाइटी बनाई जिसका नाम पहले ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन रखा गया, बाद में इसका नाम बदल कर बिहार साइंटिफिक सोसाइटी कर दिया गया। इसका मकसद यूरोपियन साइंस की किताबों का मादरी ज़बानों में तर्जुमा करना था।
आख़िरकार गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया ने मार्च 1870 ई. में एक हुक्म जारी किया कि तालीम मादरी ज़बान में होनी चाहिए। सोसाइटी के प्रयासों से बहुत सारी यूरोप में पढ़ी जाने वाली विज्ञान की किताबों का तर्जुमा मादरी ज़बान में किया गया। मुज़फ़्फ़रपुर और गया में स्कूल क़ायम किए गए। उर्दू ज़बान में एक पंद्रह रोज़ा अख़बार भी शुरू किया गया।
हज़रत सय्यद इमदाद अ'ली साहब ने जब बिहार में साइंटिफिक सोसाइटी की स्थापना की, तब उन्होंने सर सय्यद से भी राब्ता किया था। उन्होंने सर सय्यद को एक हज़ार रूपए लंदन भेजे ताकि वहाँ से विज्ञान पर छपी अच्छी अँग्रेज़ी किताबें ख़रीदी जा सकें जिनका तर्जुमा साइंटिफिक सोसाइटी द्वारा हो सके।
हमें सर सय्यद का एक पत्र हज़रत सय्यद इमदाद अ'ली साहब के नाम प्राप्त हुआ, जिसमें इस सोसाइटी और इसके कार्यों का ज़िक्र है। अंतिम वाक्य रोमांचित करता है। सर सय्यद फरमाते हैं –“सब कुछ आप की करामात है और कुछ नहीं!”
सूफ़ी-भक्ति परंपरा ने हिंदुस्तान की लगभग हर भाषा को अपना स्वर देकर समृद्ध किया है। यह यात्रा आज भी चल रही है और बक़ौल हज़रत अहमद जाम हर ज़माने में चलती रहेगी
—हर ज़माँ अज़ ग़ैब जान-ए-दीगर अस्त
~~~
समाप्त
पहली, दूसरी और तीसरी कड़ी यहाँ पढ़िए : कोटि जनम का पंथ है, पल में पहुँचा जाय | गंगा-जमुनी तहज़ीब और हिंदुस्तानी सूफ़ीवाद | क्या है क़व्वाली वाया सूफ़ी-संगीत का खुलता दरीचा
संबंधित विषय
'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए
कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें
आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद
हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे
बेला पॉपुलर
सबसे ज़्यादा पढ़े और पसंद किए गए पोस्ट
24 मार्च 2025
“असली पुरस्कार तो आप लोग हैं”
समादृत कवि-कथाकार विनोद कुमार शुक्ल 59वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किए गए हैं। ज्ञानपीठ पुरस्कार भारतीय साहित्य के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है। वर्ष 1961 में इस पुरस्कार की स्थापना ह
09 मार्च 2025
रविवासरीय : 3.0 : ‘चारों ओर अब फूल ही फूल हैं, क्या गिनते हो दाग़ों को...’
• इधर एक वक़्त बाद विनोद कुमार शुक्ल [विकुशु] की तरफ़ लौटना हुआ। उनकी कविताओं के नवीनतम संग्रह ‘केवल जड़ें हैं’ और उन पर एकाग्र वृत्तचित्र ‘चार फूल हैं और दुनिया है’ से गुज़रना हुआ। गुज़रकर फिर लौटना हुआ।
26 मार्च 2025
प्रेम, लेखन, परिवार, मोह की 'एक कहानी यह भी'
साल 2006 में प्रकाशित ‘एक कहानी यह भी’ मन्नू भंडारी की प्रसिद्ध आत्मकथा है, लेकिन मन्नू भंडारी इसे आत्मकथा नहीं मानती थीं। वह अपनी आत्मकथा के स्पष्टीकरण में स्पष्ट तौर पर लिखती हैं—‘‘यह मेरी आत्मकथा
19 मार्च 2025
व्यंग्य : अश्लील है समय! समय है अश्लील!
कुछ रोज़ पूर्व एक सज्जन व्यक्ति को मैंने कहते सुना, “रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना अश्लील हैं, क्योंकि वे दोनों अगम्यगमन (इन्सेस्ट) अथवा कौटुंबिक व्यभिचार पर मज़ाक़ करते हैं।” यह कहने वाले व्यक्ति का
10 मार्च 2025
‘गुनाहों का देवता’ से ‘रेत की मछली’ तक
हुए कुछ रोज़ किसी मित्र ने एक फ़ेसबुक लिंक भेजा। किसने भेजा यह तक याद नहीं। लिंक खोलने पर एक लंबा आलेख था—‘गुनाहों का देवता’, धर्मवीर भारती के कालजयी उपन्यास की धज्जियाँ उड़ाता हुआ, चन्दर और उसके चरित