विनोद चंदोला का जन्म अप्रैल 1962 में गढ़वाल (उत्तराखंड) के गाँव चंदोला रैं में हुआ। गढ़वाल विश्वविद्यालय से विज्ञान स्नातक और पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा हासिल करने के बाद उन्होंने भारतीय और चीनी समाचार माध्यमों में लगभग दो दशक तक कार्य किया। वह चीन से ही व्यापार-प्रबंधन में स्नातकोत्तर और अंतरराष्ट्रीय विपणन में पी.एचडी. हैं। वह कुछ समय तक जन-संपर्क और व्यापार-क्षेत्र में स्वतंत्र परामर्शदाता के रूप में भी सक्रिय रहे। अनुवाद में विशेष रुचि। कुछ कविताएँ और फ़िलिस्तीनी और चीनी कविताओं के अनुवाद प्रकाशित हो चुके हैं। वह इधर छिटपुट लेखन और अनुवाद-कार्य में संलग्न हैं।