नवगीत
कविता की एक विधा, जो नयी कविता आंदोलन के समानांतर विकसित हुई। गीत में रूप, आकार और छंद का बहुत महत्त्व रहा जबकि नवगीत ने अपना रूप गढ़ने में लय और गेयता को महत्त्व दिया।
1933 -1991
सुचर्चित गीतकार। आधुनिक हिंदी कविता के पहले दलित कवि। प्रारंभिक गीत, रचनाएँ और पुस्तकें देवेंद्र कुमार के नाम से प्रकाशित और प्रशंसित।