योगेंद्रनाथ सिंह के यात्रा वृत्तांत
'सेल्सवर्ग' में सात रोज़
सेल्सवर्ग के लिए कहा जाता है कि यहाँ जैसे नाटक समस्त यूरोप में नहीं खेले जाते! यहाँ की नाट्यशाला एक महान् अट्टालिका है। इसमें हज़ारों नर-नारियों का सहज समावेश हो जाता है। एक 'मठ' की पृष्ठभूमि का विस्तृत प्रांगण नाट्यस्थल धना लिया गया है। अभी यहाँ प्रति
विएना (आष्ट्रिया)
सेल्सबर्ग से दो घंटे के मार्ग पर ही आस्ट्रिया की राजधानी की मनोहारिणी नगरी 'विएना' है। 'विएना' को हम उद्यानमयी नगरी कह सकते हैं। स्थल स्थल पर जलाशय, उद्यान और गगनस्पर्शी प्रासाद इसकी विशेषताएँ हैं। 'विएना' की नगर-रचना बहुत सुंदर है। यूरोप के स्वास्थ्यप्रद
आस्ट्रिया की स्मृति
बडगेस्टन, सेल्सवर्ग और विएना की सैर करने के पश्चात् मेरी आस्ट्रिया-यात्रा पूर्ण हो जाती है; परंतु आस्ट्रिया को छोड़ते हुए मेरे मन में बड़ा दुःख होने लगा। इतने समय तक इस देश का आतिथ्य ग्रहण कर, इसकी प्रकृति की अभिरामता में अपनी शरीर-स्थिति को स्वस्थ पाकर
aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair
jis ke hote hue hote the zamāne mere