‘हिन्दवी उत्सव’—‘हिन्दवी’ (hindwi.org) वेबसाइट का वार्षिक साहित्यिक आयोजन है। इस उत्सव में गत पाँच वर्षों से हिंदी संसार से संबद्ध महत्त्वपूर्ण साहित्यिक हस्तियाँ शरीक हो रही हैं। इस वर्ष उत्सव का स्वरूप अधिक भव्य और व्यापक है साहित्य के साथ-साथ सिनेमा-संगीत और हिंदी के नए विकसित माध्यम भी इस बार उत्सव की चर्चाओं का हिस्सा होंगे। ‘हिन्दवी’—रेख़्ता फ़ाउंडेशन की एक पहल है जो हिंदी भाषा, साहित्य और संस्कृति के संरक्षण और प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित रूप से सक्रिय है। प्रेमचंद-जयंती के अवसर पर 31 जुलाई 2020 को ‘हिन्दवी’ का लोकार्पण किया गया।
आपके द्वारा दी गई जानकारी हमें प्राप्त हो गई है। चयनित हिंदी-प्रेमियों को हम ई-मेल के माध्यम से आमंत्रण भेजेंगे।
'हिन्दवी उत्सव-2025’ में रजिस्ट्रेशन-हेतु आने के लिए आपका धन्यवाद! इस उत्सव में पर्याप्त संख्या में रजिस्ट्रेशन प्राप्त हो जाने की वजह से ‘हिन्दवी’ द्वारा रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया गया है। आपके हिंदी-प्रेम और ‘हिन्दवी’ से जुड़ने के लिए हम आपका आभार व्यक्त करते हैं। 'हिन्दवी' के उत्सवों-आयोजनों से जुड़ी सूचनाओं और अन्य जानकारियों को पाने के लिए कृपया आप अपना नाम, नगर, ईमेल और फ़ोन-नंबर यहाँ दर्ज कर दीजिए।
हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली
रजिस्टर कीजिए